Nojoto: Largest Storytelling Platform

S.T माना ज़िन्दगी कठिन लग रहीं हैं जीने में, बस मे

S.T
माना ज़िन्दगी कठिन लग रहीं हैं जीने में,
बस मेरे कुछ बातों को याद रखना
कुछ भी हो जाएं..
बस तुम निश्चिन्त रहना कि 
तुम्हारा दिल मेरे द्वारा 
अब कभी भी नहीं टूटेगा। 
इसके लिए मुझे टूटना पड़े चलेगा 
पर तुम्हारा दिल मेरे द्वारा अब न टूटेगा।
मैंने तुमसे कहा हैं 
जो मुझे थोड़ा देता हैं उसको मैंने थोड़ा ज्यादा दिया हैं
और तुमने तो मुझे बहुत दिया हैं 
तो तुम्हें
 कितना मिलेगा इसका हिसाब लगा लेना।
तुम बस कोशिश करना 
मुझे समझने की 
और उम्मीद हैं की आज नहीं तो कल, 
तुम मुझे समझ जाओगी 
खुश रहना...

...
P.T

©Puspa Thapa #SPT
S.T
माना ज़िन्दगी कठिन लग रहीं हैं जीने में,
बस मेरे कुछ बातों को याद रखना
कुछ भी हो जाएं..
बस तुम निश्चिन्त रहना कि 
तुम्हारा दिल मेरे द्वारा 
अब कभी भी नहीं टूटेगा। 
इसके लिए मुझे टूटना पड़े चलेगा 
पर तुम्हारा दिल मेरे द्वारा अब न टूटेगा।
मैंने तुमसे कहा हैं 
जो मुझे थोड़ा देता हैं उसको मैंने थोड़ा ज्यादा दिया हैं
और तुमने तो मुझे बहुत दिया हैं 
तो तुम्हें
 कितना मिलेगा इसका हिसाब लगा लेना।
तुम बस कोशिश करना 
मुझे समझने की 
और उम्मीद हैं की आज नहीं तो कल, 
तुम मुझे समझ जाओगी 
खुश रहना...

...
P.T

©Puspa Thapa #SPT
dowsonjack1228

Puspa

New Creator