हिंदी को वनवास दे अंग्रेजी को राज हमने पचहत्तर में गढ़ा कैसा यह संसार हिंदी हिन्दुस्तान में हुई सेविका आज पटरानी बन कर इंग्लिश करती राज हिंदी में है चेतना हिंदी में है प्राण हिंदी में ही है देश का स्वाभिमान सम्मान हिंदी सुर कबीर हैं हिंदी है रसखान आओ सब मिलकर हिंदी का उत्थान एक राष्ट्र एक भाषा एक पहचान बहुत हुआ अब तय कर लो हिंदीमय हो जाए पूरा हिंदुस्तान।। ♥️ Challenge-691 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ :) ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।