नजाकत वो जब रास्ते मे जब मिल जाती हैं देख दूर से ही वो शरमा जाती है पास आते आते उसकी आंखें शर्म-ओ-हया से झुकती चली जाती हैं नजरें झुका कर वो हाथों से बालों को कान के पीछे तक ले जाती हैं जब गुजरती हैं वो मेरे नजदीक से होथों पर मुस्कुराहत और गालों पर उसके लाली सी छा जाती हैं सच कहूँ, मुझे उसकी ये नजाकत बेहद भाती हैं #नजाकत #love #lovequotes #lovequote #yqbaba #yqhindi