वो एहसास वो एहसास तेरे होने का, हमेशा रहता है मेरे साथ, कभी मेरी खुश्बू मे महकता,तो कभी खूबसूरती में.. वो एहसास तेरे स्पर्श का, रहता है हर-पल मेरे साथ, कभी गर्म पसीने मे बहता,तो कभी पानी की बूँदों में.. तेरे होंठो से निकली, हर बात का एहसास है मेरे पास , कभी तेरे वादों के ढलने मे, तो कभी ढलती यादों में... - काव्याना महरा #kavyanamahara #dilbechara #ehsas #love #Remember #life #nojotohindi #Nojoto #nojotoapp