5 इंच का खेल रिश्तों से Connection टूट रहा, Social media से Attachment बढ़ गया, Personal life को छोड़कर हर इंसान Professional हो गया। अपनों का ख़बर लेने की भी फुरसत नहीं किसी को, पैसों से अमीर और रिश्तों से हर बंदा ग़रीब हो गया। Digital India का सपना कुछ इस कदर साकार हुआ है, कि एक छत के नीचे रहकर भी सब एक-दूजे से अंजान हो गया। Smartphone से आज illiterate भी smart हैं और बच्चा बूढ़ा सब 5 इंच के इस डिब्बे का ग़ुलाम बन गया। इस 5 इंच में ही ज़िंदगी सिमट-सी गई है, वो दादी-नानी की कहानियाँ YouTube में तब्दील हो गई। मीलों की दूरी तय कर जिन अपनों से मिलने आते थे, वो रिश्तों की नींव Video calls तक limited हो गई। "क्या वास्तव में इस 5 इंच के खेल से ये दुनिया इतना बदल गई??" ©Shubhra Srivastava #mobilephone #changewithtime #modernindia #navbharat