Romantic love couple and sad Quotes वो तेरा मेरे ख्वाबो बिना इजाजत चले आना मुझे ना काबिले बरदाश्त होता हैं।.. और ना चाहते हुए भी मेरा तेरी यादों मे खो जाना ,ये खता मुझसे हर बार होता हैं।.. वो तेरा खुलके हंस देना मेरी नादान बातों पर और मेरे इजहार -ए- इश्क पर मुझे 'नादान' कह देना ।.. इस बात पर मेरे इश्क का फिर आगाज होता है।.. वो तेरी गुसताख नजरों से मुझे इनकार कर देना ... इस बात से मेरे भी दिल का हाल नासाज़ होता हैं। वो तेरा मेरे खवाबों मे बिन इजाजत चले आना ,मुझे ना काबिले बरदाश्त होता हैं।.. . {Sabreen Nijam} #nojoto#love#sayari#pyar#poetry#izhar#hustakh#ishq#izazat