Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो इश्क़ नाज़ के काबिल है जो बिछड़ गए तो एक दूसरे

वो इश्क़ नाज़ के काबिल है
जो बिछड़ गए तो
एक दूसरे कि वफाओं कि
एक डगर रख गए
और दोनो में जिस भी शख्स
ने इश्क़ में सांसे ली
है वो अपने यार को नही
भूला और उसके
लिए आज भी उसके नाम
पर एक मीठी
मुस्कुराहट है इश्क़ बहुत 
खूबसूरत है जिसका 
मुक्कमल हुआ वो भी और 
जो न हुआ वो भी 
इश्क़ इरादतन आरोप नहीं
लगाता वो तो बस
 दो दिलों कि अहमियत बढ़ाता  है 
इश्क़ खत्म होने कि 
वजह कुछ भी ही पर यादें का
सफ़र सबसे बेहतरीन 
होता है क्योंकि आप एक ज़िंदगी
जी लेते हो बिल्कुल 
बेझिझक और बेहिसाब बेहद खुशनुमा।

©–Varsha Shukla
  #ekSafar

#eksafar #Life

2,279 Views