Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी खुद को आजमाकर देखा है क्या कभी मुझमे भी झांक क

कभी खुद को आजमाकर देखा है क्या
कभी मुझमे भी झांक कर देखा है क्या

सिर्फ तुम्हारा ही नाम लेती है सांसे मेरी
कभी खुद की भी सांसो से पूछा है क्या

एक तेरी ही तस्वीर सजती है आँखों में
कभी आँखों को करीब से देखा है क्या

धड़कने मेरी सिर्फ धड़कती है तुम्ही से
कभी दिलसे दिल लगाकर देखा है क्या

बिखर जाऊँगी मैं तेरी रगों में इस कदर 
कभी खुद में मुझे रोककर देखा है क्या

निभाएगी "आयु" साथ तुम्हारा हर पल 
कभी तुमने हाँथ, थाम कर देखा है क्या एहसास तेरे घुलते है, यूँ मेरे एहसासों में..
रात से दिन होता है बस तेरी ही बातों में..

_______________________💕_______________________



#sundaram
कभी खुद को आजमाकर देखा है क्या
कभी मुझमे भी झांक कर देखा है क्या

सिर्फ तुम्हारा ही नाम लेती है सांसे मेरी
कभी खुद की भी सांसो से पूछा है क्या

एक तेरी ही तस्वीर सजती है आँखों में
कभी आँखों को करीब से देखा है क्या

धड़कने मेरी सिर्फ धड़कती है तुम्ही से
कभी दिलसे दिल लगाकर देखा है क्या

बिखर जाऊँगी मैं तेरी रगों में इस कदर 
कभी खुद में मुझे रोककर देखा है क्या

निभाएगी "आयु" साथ तुम्हारा हर पल 
कभी तुमने हाँथ, थाम कर देखा है क्या एहसास तेरे घुलते है, यूँ मेरे एहसासों में..
रात से दिन होता है बस तेरी ही बातों में..

_______________________💕_______________________



#sundaram