Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं जो लिखता हूं वो समझती ही नहीं जो दिखाता हूं व

मैं जो लिखता हूं वो समझती ही नहीं 
जो दिखाता हूं वो देखती ही नहीं 
अपने धुन में मग्न रहती है हमेशा 
किसी की सुनती नहीं 
और जो पूछ लू परवाह में हाल उसका 
तो वो उसे मजाक में ले मुझे पागल लिख देती 
अरे कैसे समझाऊं दिल में बस गई हो तुम 
जुबां से नहीं बोल सकता अल्फाजों में बयां कर देता हूं  
टूट चुका हूं इतना कि 
 करता हूं प्यार तुमसे पर जता नहीं पा रहा हूं 
लग गया है आदत अब ये तुम्हारी हां का मोहताज नहीं 
की लग गया है आदत अब ये तुम्हारी हां का मोहताज नहीं 
तू भूल भी गई मुझे तो कोई गम नहीं 
तेरी बातों को मन में बसा पूरी जिंदगी मुस्कुराते गुजार दूंगा मैं 
पूरी जिंदगी मुस्कुराते गुजार दूंगा मैं  #मेरे_जज्बात008 
#काल्पनिक_आशिक़ 
#काल्पनिक_प्रेम 
#इजहार_ए_इश्क 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu
मैं जो लिखता हूं वो समझती ही नहीं 
जो दिखाता हूं वो देखती ही नहीं 
अपने धुन में मग्न रहती है हमेशा 
किसी की सुनती नहीं 
और जो पूछ लू परवाह में हाल उसका 
तो वो उसे मजाक में ले मुझे पागल लिख देती 
अरे कैसे समझाऊं दिल में बस गई हो तुम 
जुबां से नहीं बोल सकता अल्फाजों में बयां कर देता हूं  
टूट चुका हूं इतना कि 
 करता हूं प्यार तुमसे पर जता नहीं पा रहा हूं 
लग गया है आदत अब ये तुम्हारी हां का मोहताज नहीं 
की लग गया है आदत अब ये तुम्हारी हां का मोहताज नहीं 
तू भूल भी गई मुझे तो कोई गम नहीं 
तेरी बातों को मन में बसा पूरी जिंदगी मुस्कुराते गुजार दूंगा मैं 
पूरी जिंदगी मुस्कुराते गुजार दूंगा मैं  #मेरे_जज्बात008 
#काल्पनिक_आशिक़ 
#काल्पनिक_प्रेम 
#इजहार_ए_इश्क 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator