बिना किसी बात लोग नजरो मे खटक जाते हैं यहां इंसान हिंदू मुस्लिम में बट जाते हैं। न लिखा है कुरान में न पढ़ा कभी भगवत गीता रामायण में, की पहचानो लोगो को उनके धर्म के आधारों पे अफातो के परिंदे हैं,फसादों के प्यासे हैं बन के धर्म के रखवाले आपस में लड़ जाते हैं। जाति ऊंची देखी मगर कर्म ना दिखा ये कैसे लोग है जो सरनेम पे मर जाते हैं। ©Zainab siddiqui #dharam #zainabkishayri #meltingdown