Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सड़क तेरे नाम की मेरे दिल मेंभी उतरती है, अंत

एक सड़क तेरे नाम की मेरे
 दिल मेंभी उतरती है, 
अंत नही जिसका
इतनी गहराई तक उतरती है

बस एक तेरे नाम की गाड़ी
उन सड़को पर चलती है मेरे
सिवाय किसी और के लिए
कहां वो गाड़ी ठहरती है 

बैठकर जाना है जिंदगी के
दूर सफर में हमसफ़र बनकर
साथ तुम्हारे मंजिल को बस
पाना है,

उन दिल की सड़कों पर बस
नगमा अपना गुनगुना है
एक तेरे नाम की सड़क 
मेरे दिल में भी उतरती है.

©पथिक..
  #sadak #दिल❤️ की

#sadak दिल❤️ की #कविता

54 Views