क्यों तेरे से बात करने को बेसबर हूँ मैं, क्यों अब तक बेखबर है तू... एे दिल तेरी मोहब्बत कमज़ोर तो है नहीं, पर शायद कुछ मजबूर है वो, जो अब तक बिल्कुल बेअसर है तू... एे दिल-ए-नादान तू रुक मत तू चाह उसी को, जब तक तुझमे है साँस और जी रही है तेरी रूह... #yqbaba #yqdidi #yqquotes #lovequotes #missyou #iloveyou #allyours