*📝“सुविचार"*📝 🖊️*“28/2/2021”*🖋️ 📘✨ *“रविवार”*✨📙 ये “समय” बीतता है लेकिन ये “जीवन” जीना होता है, अब जीवन में चाहे “कुछ किजिए” चाहे “ना कुछ किजिए” ये जीवन वैसे ही बीत जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा, पर इस “जीवन” को “बीताना” नहीं है इसे तो “जीना” है इस “जीवन” में “प्रेरणा” लेना सीखिए देना सीखिए, “चुनौतियों स्वीकार” करना सीखिए “चुनौतियों देना” सीखिए, “महान कार्य” करना सीखिए,“सकारात्मकता” सीखिए “जीवन” जीना क्या है ये आप सीख जाएंगे क्योंकि “पल” बीतता है समस्त “युग” बीत जाता है, किन्तु “जीवन की रील” इसे बीताना नहीं है “जीवन को जीना” है “नये मार्ग” बनाना है अब यदि यहीं “जीवन” जीते समय सोचके देखिए यदि “मन” में “प्रेम” हो,“सद्भावना” हो तो क्या होगा ? तो इस “जीवन” को “जीने” का “अनुभव” ही कुछ और होगा... ✨ *अतुल शर्मा🖋️📝📙* ©Atul Sharma *📝“सुविचार"*📝 🖊️*“28/2/2021”*🖋️ 📘✨ *“रविवार”*✨📙 #“समय” #“जीवन”