अक्सर ख्वाइशो के सफ़र में खो जाती हूँ मैं जिंदगी असल जिंदगी में क्या है भुल जाती हूँ मैं सोचते सोचते जमीन से आसमान पर पहुंच जाती हूँ खुआब सुनेरे बुन आती हूँ मैं जिंदगी क्या है भुल जाती हूँ मैं रात के सपनो में जिंदगी जी लेती हूँ निन्द खुलते ही रो लेती हूँ मैं जिंदगी क्या है भुल जाती हूँ मैं अपनी मंजिल डुड लेती हूँ पर ना जाने फिर गुम हो जाती हूँ मैं जिंदगी क्या है भुल जाती हूँ मैं सपनो के सफ़र में बहुत से तारे मिल जाते हैं पर असल जिंदगी में कई पत्थर दिख जाते है अक्सर ख्वाइशो के सफ़र में खो जाती हूँ मैं जिंदगी असल जिंदगी में क्या है भुल जाती हूँ मैं -pb अक्सर ख्वाइशो के सफ़र में खो जाती हूँ मैं जिंदगी असल जिंदगी में क्या है भुल जाती हूँ मैं #life_lesson #shsyari #Dream #breakdream