Nojoto: Largest Storytelling Platform

न करो रिहा मुझको गुनहगार रहने दो मुझको यादों में

न करो रिहा मुझको गुनहगार रहने दो 
मुझको यादों में उसकी गिरफ्तार रहने दो

जो पाल रखा है भरम उसकी मोहोब्बत का मैंने

मुझको उसी मे उम्रभर के लिए यार रहने दो
 एक दर्द ही तो है जिसने जोड रखा है हमको
न करो उसका इलाज़ उसको दरमियां रहने दो

न छिनो जमीन जिसमे उसकी यादे बसी है
 उसकी मोहोब्ब्त का सिर पे आसमान रहने दो

तुम बाँट दो भले अपनी चाहत सारी दुनिया मे

पर अपने गमों का मुझको ही हकदार रहने दो

रहने दो वो मकान जिसको उसने घर बनाया • 
मुझको सुकून देता वो साएबान रहने दो

©Ek dil ka ehsaas....
  #na_karo_riha_mujhko_gunhegar_rahne_do
#himdishayari #Gazal
#hindi_poetry