हमारे खयालात जज्बात बेशकीमती धरोहर हैं कागज कलम पे इनकी मुहरें हैं। चुराने की जुर्रत न कीजिये न उधार लीजिए ये वो दौलत है छुपाये नहीं छुपती ना किसी काम आऐंगी। बदनामी के इनाम से खुद को बचाइये। एतबार रखिये खुद पे खुद को सम्हालिए। गैरों की रचनाओं को न यूं गफलत में डालिए। वाहियात ऐसे शौक दिल से निकालिए। प्रीति #yqbaba#yqdidi#copycat Poonam Archana Singh