Nojoto: Largest Storytelling Platform

ग़मों को गले से लगाना पड़ेगा हमें उम्र भर मु

ग़मों   को  गले से लगाना पड़ेगा 
हमें  उम्र  भर  मुस्कुराना  पड़ेगा 

न साथी मिले न मिले कोई रहबर 
कहीं ना कहीं दिल लगाना पड़ेगा 

नहीं   कोई  शामिल ग़मों में तुम्हारे 
कदम दर कदम ग़म छुपाना पड़ेगा 

भले हो न  कोई  खुशी तेरे दिल में 
हंस कर  मगर  यूं  दिखाना पड़ेगा 

कि हासिल है तुमको खुदा की इनायत 
जताकर यह  दुनिया  झुकाना  पड़ेगा 

कहीं कोई  रूठा  हो  दिल का करीबी 
बिना  कुछ  भी  सोचे  मनाना  पड़ेगा 

चली  नफरतों  की  हवाएं  फिज़ा में 
कभी  न  कभी  तो   बुझाना  पड़ेगा.

©Destiny Girl #GamShayari
ग़मों   को  गले से लगाना पड़ेगा 
हमें  उम्र  भर  मुस्कुराना  पड़ेगा 

न साथी मिले न मिले कोई रहबर 
कहीं ना कहीं दिल लगाना पड़ेगा 

नहीं   कोई  शामिल ग़मों में तुम्हारे 
कदम दर कदम ग़म छुपाना पड़ेगा 

भले हो न  कोई  खुशी तेरे दिल में 
हंस कर  मगर  यूं  दिखाना पड़ेगा 

कि हासिल है तुमको खुदा की इनायत 
जताकर यह  दुनिया  झुकाना  पड़ेगा 

कहीं कोई  रूठा  हो  दिल का करीबी 
बिना  कुछ  भी  सोचे  मनाना  पड़ेगा 

चली  नफरतों  की  हवाएं  फिज़ा में 
कभी  न  कभी  तो   बुझाना  पड़ेगा.

©Destiny Girl #GamShayari
destinygirl4459

Destiny Girl

New Creator