Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने चुना था एक सुन्दर भविष्य निर्माण का पथ, हमने

हमने चुना था एक सुन्दर भविष्य निर्माण का पथ,
हमने ली थी लाकर उजाले देने की सपथ,
हमने रच डाली थी एक किताब नियमों से सजाकर,
हमने हांक दिया था अपने दम पर चलने का रथ,

कि हैं कहां आज हम उसी निर्माण की पथ पर?
कहां तक आ पहुंचे हैं आज उन सारे सपथ पर?
है फिर से आज भान करने का समय!
कि छोड़ कर सही पथ आज हैं विपथ पर?

उसी निर्माण की पगडंडियों पर अभी है दूर तक जाना,
जहां हो सके ना जा सके आज का विकृत पैमाना,
वही है दीप हमारे हाथ जिसको पूर्वजों ने जलाए थे,
हमें हर ज़ख़्म पर हर हाल में निर्माण तक चलना सिखाए थे,

अभी संकल्प है भरी है बहुत बाकी तैयारी,
अभी है देखना दुनियां को अपने देश की पारी,
इसी आगाज़ का है भान हमको आज फिर से,
इसी गणतंत्र ने हमको हमारी दृष्टि वारी है!

©Sanjay Tiwari "Shaagil"
  #RepublicDay 
#74thIndependeceDay 
#India 
#गणतंत्रदिवस 
#74वांगणतंत्रदिवस