मासिक धर्म मासिक धर्म एक सामान्य प्रक्रिया है स्त्री के शरीर की किंतु इस सामान्य प्रक्रिया को न जाने क्यों असामान्य रूप से प्रस्तुत किया गया संसार के समक्ष कहीं-कहीं तो एक मानसिक उत्पीड़न दिया जाता है मासिक धर्म की अवस्था में जो स्त्री आती है। जब एक लड़की को यह आना आरंभ होते हैं। तो उसे कहा जाता है कि वह अब परिपक्व हो गई है। वह अब एक बंधन में रहे एक ऐसा बंधन जो भौतिक तो नहीं है किंतु मानसिक अवश्य है। समाज में प्रत्येक विचारधारा के मनुष्य पाए जाते हैं उनमें से कुछ व्यक्ति विशेष या यह कहा जाए की एक स्थान विशेष में