जन्म दिन की बहुत बधाई आप ने बदली देश की परछाई हर जगह खुशी की लहर चाई आपने ने नई सीख सिखाई एक विनती हूं लेकर अाई पूरी हो ऐसी आस है जगाई आज के खास अवसर पर देती हूं बधाई आप ने देश की बदल दी परछाई कुछ नई सीख तो कई नयी उम्मीद जगाई नोटबंधी, एयर स्ट्राइक,सर्जिकल स्ट्राइक,धारा 370 देश में ऐसी हलचल सी मचाई हर जगह देश ने जीत है पाई अब उन्नति की लहर है अाई स्वछता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना कई नई धाराएं बनाई हर वर्ग की हो रही है भलाई हर नागरिक के मुख पर मुस्कान लौट अाई बच्चे बच्चे के मुंह से मोदीजी नाम की लहर चायी बस इतनी सी आशा जो मन में जाग अाई मेहनत और लगन की जो करे पढ़ाई आगे वो बड़े,ना हो आरक्षण की लड़ाई जो दश में गुमते फिर रहे है आज़ाद कसाई करदो उनकी कड़ी सजा की सुनवाई हर पशु और हर स्त्री ने दिल की आवाज़ है सुनाई अत्याचार, भ्रष्ट्राचार,दुराचार अब कोई गुंजाइश हो ही नहीं यूहीं हर सपना साकार हो, जैसे नए देश की आपने जो रचना रचाई आपके आदर्श,आपके स्वभाव ,आपके हौसले की सबको देती हूं दुहाई सबने एक साथ अब नए देश की खुशी मनाई आपको फिर से बहुत बधाई,आपने बदली देश की परछाई आज के खास अवसर पर देती हूं बधाई आप ने देश की बदल दी परछाई कुछ नई सीख तो कई नयी उम्मीद जगाई नोटबंधी, एयर स्ट्राइक,सर्जिकल स्ट्राइक,धारा 370 देश में ऐसी हलचल सी मचाई हर जगह देश ने जीत है पाई अब उन्नति की लहर है अाई स्वछता अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जन धन योजना कई नई धाराएं बनाई