#ख़्वाहिशें को पुरा करते जिंदगी गुज़र गई.! #ख़्वाहिशें ऐसी है कि होते नही ख़त्म कभी.! रोज नए ख़्वाब बुनते जिंदगी की राह में.! रास्ते ऐसे भी चुनते जिसका नही अंत है.! जिंदगी पड़ जाती कम है #ख़्वाहिशों को पुरा करते.! #ख्वाहिशें पूरी न होती बन जाते वो ख़्वाब है.! #अजय57 #NojotoQuote