क्या गजब का दिन था वो जब हम दोनो की सगाई थी मेहंदी वाले हाथो मे अंगूठी तुमने पहनाई थी| हर तरफ ख़ुशी का आलम था और मै कितना मुसकाई थी मेरे होठो की हंसी की छाया तुम्हारे होठो पर छाई थी| तुम भी कुछ-कुछ शरमाए थे मै भी कुछ-कुछ घबराई थी पर एक दूजे पर विश्वास रखे हमने वो रसम निभाई थी| दस साल हुए उस बात को अब जब हम दोनो की सगाई थी मेहंदी वाले हाथो मे अंगूठी तुमने पहनाई थी| -पूजा ©Pooja Saini #sagai