एक सीधी कतार में चल रहे चींटियो के समूह में कुछ अटपटे, कुछ टेढ़ी चाल में सबको साथ लिए चल रही वो रानी रैन बसेरे की तलाश में कुछ के कंधों पर सबकी सुरक्षा का भार कुछ के कंधों पर सबका पेट पालने का भार कभी बरसात से टकराते कभी किसी और मुश्किल में फसते फिर भी मिल कर साथ में जीवन का सार गाते। आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई।।🙏 जरूरी नही की शिक्षा किसी मनुष्य रूपी शिक्षक से ही मिलती है, आप जो भी शिक्षा जिस शख्स से सीखते है वो शिक्षक होता है। वैसी ही शिक्षा हमें इन चीटियों से भी लेनी चाहिए, जो किसी भी मुश्किल परिस्थिति में हिम्मत नही हारते। #yqdidi #bestyqhindiquotes #inspirationalquotes #चीटियों_का_जीवन_एक_शिक्षा #गुरुपूर्णिमाकिहार्दिकशुभकामनाएं #happygurupurnima #nishtharishi