वैसे तो, हम ने उन को, यूँ कई इशारे भी दिए अपने इश्क के लिखे, कई किस्से, अफसाने भी दिए दिल यूँ चुपके से उन का, चुराना ना आया हमें इशारों में इश्क को, लिख के, जताना ना आया हमें मेरे इशारों को, समझ ही ना पाएँ, बस वो मुस्कुरा ही दिए इन सिलसिलों ने, भी तो कोई, मिलन के बहाने ना दिए उन की बातों पे, हाय मुस्कुराना ना आया हमें वो रूठे तो, उन को, मनाना ना आया हमें 🎸🎶 कसक इस दिल की अब, दिल में ही रह गई दिल की बातें सभी, बस ऐसे हीं, पड़ी रह गईं आँखें उन से यूँ, मिलाना ना आया हमें नज़रों के यूँ तीर, चलाना ना आया हमें उन को भी, फूर्सत ना थी, सोचने की कभी बातों को वो मेरी, बस यूँही, बेवजह ही ले गई उनकी गलियों से, गुजरते हैं रोज, यूँ आवारा बनाया हमें उनके इश्क ने देखो, ये कैसा आशिक, है बनाया हमें 🎸🎶 - Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐ Pic : Designed by me 🙆🏻♂️😛🙈 Source Pic : Pinterest 🧸💓🙋🏻♂️ #anupamsongs #yqsunilmadaan #yqdidi #yqlove #yqbaba #yqshayari #pyar #jataana