ज़िंदगी के कुछ सवाल जिनके जवाब मिलना मुश्किल है। >> ऐसा क्यों होता है? आप जिसको ज्यादा समझते हो वो आपको थोड़ा भी नहीं समझते। >> ऐसा क्यों होता है? सामने वाले इंसान को दुःख ना पहोंचे वैसा करने जाते है तो सबसे ज्यादा अपने से उन्ही को दुःख लगता है। >> ऐसा क्यों होता है? आप जिसको सब बात बताते हो, वो आपकी किसी एक बात पे बुरा मान जाते है। >> ऐसा क्यों होता है? सब अच्छा करने पर भी लोग सिर्फ बुराई देखते है। #afternoonquotes #noonthoughts #toughtimes #hardtimes #sadquotes #spreadlove #260thquote