नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की स्वाधीनता का सपना जिनके दिल मे बसता था । वो शख्शियत थे नेताजी जिनसे मिलने को हिटलर भी तरसता था। नाम से ही जिनके हर अंग्रेज अधिकारी डरता था। वो शख्शियत थे नेताजी जिनसे मिलने को हिटलर भी तरसता था। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूँगा ये नारा एक अंगारे की भांति हर दिल मे जलता था। नेताजी वो शख्शियत थे जिनसे मिलने को हिटलर भी तरसता था। नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती की शुभकामनाएं #netaji #netajisubhashchandrabose #realheroes #love #india