किससे कहूँ मैं और यहाँ किसको बताऊँ, क्या है मेरे दिल की बात, तू सुनेगा नहीं और शायद समझेगा भी नहीं, पर एक तू ही तो है मेरे पास, पापा को नहीं ऑफिस से छुट्टी, मम्मी को किटी पार्टी और घर के काम, तू ही बता फिर कौन है वो जो मुझको दे दे, वो प्यार की थपकी जिसकी मुझे है तलाश। #iAmShubh ♥️ Challenge-548 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।