मयखाने में बैठकर पी थी जो गिलास भरकर शराब हमने............ महबूब को देखकर कर ली थी, आदत अपनी खराब हमने............. वो कहते थे कि हमारी अदा पर, तुम कुछ लिखते क्यों नहीं हो.......... इसलिए उनकी खातिर लिखी थी, महफ़िल में ग़ज़ल लाजवाब हमने..... ©Poet Maddy मयखाने में बैठकर पी थी जो गिलास भरकर शराब हमने............ #Sit#Bar#Drink#Glass#Wine#Lover#Habit#Style#Write#Gazal............