तुमने वादा किया था, निभाया होता। कहा था अपना, तो अपना बनाया होता। अगर होती दिल मे, सच्ची मोहब्बत, हमारी उल्फत का तमाश, बनाया न होता। तेरी बेवफाई का, अगर पता होता, मैं महफिल मे तेरी, आया न होता। गिराना था नज़रों से, ग़र यूँ ही हमको, तो निगाहों मे अपनी, बसाया न होता। गर "फिराक़",होता, तू थोड़ा भी सयाना, ज़माने ने तुझे यूँ, आजमाया न होता। तुमने वादा किया था... #वादाकियाथातुमने #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi