हिम्मत रख ये उदासियाँ सारी दूर हो जाएंगी ये जो दिख रही हैं लाचारियाँ सारी दूर हो जाएंगी न हो इज़्तिराब उस ख़ुदा के घर देर है अंधेर नहीं हौसला रख बेचैनियाँ ये बेताबियाँ सारी दूर हो जाएंगी 🌝प्रतियोगिता- 212🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌹"उदासी"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I