तब ही असली जीवन होता है बहुआयामी हृदय कमल खिल उठता। जीवन स्रोत का उद्गम होता है। जब प्रेम का आगमन होता है टूटता फूटता भले है बीज पर उम्मीदों का अंकुरण होता है। उलझी लट जुल्फ बन जाती है बुझी आँख चमक उठती पुलकित बोझिल मन होता है। जब प्रेम का आगमन होता है। बी डी शर्मा चण्डीगढ़ सुप्रभात। जब प्रेम का आगमन होता है, जीवन में जीवन का अवतरण होता है। #प्रेमकाआगमन #collab #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi