पूछो भारत भूमी को खो दिया जिसने कई वीर सपूतों को कई आंचल सूने कर के पाया यह मुकाम है न जाने कितनो की सारी सफेद हुई तिरंगे की आन की खातिर मां भारती का सीना भी छलनी हुआ चढ़ा तिरंगा जो कफन पर गर्व से हिमालय भी ऊंचा हुआ लहराया तिरंगा उस पर जब मां के वीर जवान थे वो सौंप गए मां को हमें लाज रखनी है भारत मां की जान जाए तो वो भी जाए मगर झुके गा न तिरंगा कभी ना कम होगी शान मां की कसम मातृभूमि की देश की खातिर लहू का हर कतरा कुर्बान है! स्वतंत्रता की कीमत वो घर जानता है, जहाँ से हर बेटा कफ़न में वतन की आज़ादी ले कर आया है। जय हिंद! #rzस्वतंत्रताकिकीमत #yqrestzone #collabwithrestzone #restzone #independenceday #स्वतंत्रतादिवस #YourQuoteAndMine Collaborating with Rest Zone