मुझे मत समझ तू मैं खुद में अभी उलझा हूँ उसके प्यार से आजतक मैं अभी न सुलझा हूँ 👇 अगर कोई मेरी जिंदगी में आएगा वो अपनी जिंदगी से हाथ धो जाएगा न शादी करूँगा न कभी किसी को आने दूंगा अपने दिल मे उसकी जगह किसी को न हथियाने दूँगा मेरे हृदय की महारानी वो हमेशा उसको ही राज करने दूँगा ©dk चौरसिया~★ #love। #शपथ