Nojoto: Largest Storytelling Platform

रक्षाबंधन प्रतीक है भाई बहन के अटूट रिश्ते का लेक

रक्षाबंधन प्रतीक है भाई बहन के अटूट रिश्ते का 
लेकिन इसमें भी शरारतें जो करते है वो ही तो है भाई बहन का प्यार कोई नहीं होता जब तब होती है बहन
गलती करो तो सबसे पहले डांटने आए वो होती है बहन
मगर सारी गलतियां जो पापा से छिपाए वो होती है बहन
मिलते है कई सारे दोस्त जग में ,लेकिन एक दोस्त जो कभी नहीं छोड़ता वो होती है बहन 
यूं तो बहनों को सबसे प्यारे होते है उनके भाई 
लेकिन कभी दिखती नहीं कभी जताती नहीं

बहन को जो हो कोई समस्या बिना बताए जो समझे वो होते है भाई
रक्षाबंधन प्रतीक है भाई बहन के अटूट रिश्ते का 
लेकिन इसमें भी शरारतें जो करते है वो ही तो है भाई बहन का प्यार कोई नहीं होता जब तब होती है बहन
गलती करो तो सबसे पहले डांटने आए वो होती है बहन
मगर सारी गलतियां जो पापा से छिपाए वो होती है बहन
मिलते है कई सारे दोस्त जग में ,लेकिन एक दोस्त जो कभी नहीं छोड़ता वो होती है बहन 
यूं तो बहनों को सबसे प्यारे होते है उनके भाई 
लेकिन कभी दिखती नहीं कभी जताती नहीं

बहन को जो हो कोई समस्या बिना बताए जो समझे वो होते है भाई