तुमने कहा था न कि तुम मुझसे प्यार करते हो क्या सचमुच ही प्यार करते हो तुम मुझे फिर तुम्हारा ये प्यार का तरीका इतना अलग क्यूँ है हल्के से मुस्काना, प्यार से मेरी लट संवारना बुखार से तपते सिर को प्यार से सहलाना जब दुनिया से घबरा जाऊँ तो आंखों से कहना "मैं हूँ ना" पर ऐसा तो कुछ होता नही, होता वो है जो मुझे पसंद नही ... तुमने मुझसे कहा था #tumnekahatha #collab #yqbhaijan #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Bhaijan