बीते लम्हे खो जाते हैं वक़्त के साथ, ज़हन में तो सिर्फ बस जाती है तो, बीते लम्हों की सुहानी यादें। कुछ पल ऐसे नायाब गुज़र जाते हैं, उस वक़्त उस पल की क़ीमत नहीं होती, लेकीन थोड़ा वक़्त गुजरने के बाद, वहीं पल ही हमे देते हैं दिल का सुकून। बीते लम्हों से कुछ सीख भी मिलती है, जैसे हमने जाने अनजाने में की गई गलतियां, उसको हम वर्तमान में ठीक कर सकते हैं, बीते लम्हों की की ठोकरें ही, हमारे भविष्य की अच्छी सफ़लता की राह है। जो बीत गया वो पल था, जो आने वाला है वह भी पल है, बीते लम्हों को अगर याद करो तो, हमेंशा खुशी के लम्हों को ही याद करना, उसे तुम्हारे आने वाले, पलों की खुशी का कारण बनाना। -Nitesh Prajapati ♥️ Challenge-767 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।