प्यार के सात रंग ही जीवन में, इन्द्रधनुष का एहसास दिलाते, कभी खुशियाें के रंग ही भरते, तो कभी मीठा सा दर्द जगाते, कभी चाँद से शीतल ही होते, कभी सूरज से आग बन जाते, कभी हँसी की फुलवारी होते, कभी रो रो के बेहाल कर जाते, हज़ारों रंग हैं आते और जाते, प्यार की सी मधुरता भर जाते। यूँ तो प्यार के हज़ारों रंग हैं मगर आज प्यार के सात रंगों के बारे में लिखें जिन्हें आपने देखा। Collab करें YQ Didi के साथ। #प्यारकेसातरंग #collab