Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी मोटी दिन भर खाती थी मम्मी भर भर के सुनाती थी

मेरी मोटी दिन भर खाती थी 
मम्मी भर भर के सुनाती थी 
पापा से लगता था बहुत ज्यादा डर 
कितना याद आता है वो मेरा घर 

भाई के साथ वो क्रिकेट खेलना 
दोस्तो को क्रश के नाम से छेड़ना 
वो टूशन के बाद की घुमाई 
और फिर घर पे आके पिटाई 

बेपरवाह से फिरा करते थे 
बस मन की किया करते थे
वो वक़्त भी क्या वक़्त था 
जब ज़िन्दगी को जिया करते थे

©Aashish Jha #WoPuraaneDin
मेरी मोटी दिन भर खाती थी 
मम्मी भर भर के सुनाती थी 
पापा से लगता था बहुत ज्यादा डर 
कितना याद आता है वो मेरा घर 

भाई के साथ वो क्रिकेट खेलना 
दोस्तो को क्रश के नाम से छेड़ना 
वो टूशन के बाद की घुमाई 
और फिर घर पे आके पिटाई 

बेपरवाह से फिरा करते थे 
बस मन की किया करते थे
वो वक़्त भी क्या वक़्त था 
जब ज़िन्दगी को जिया करते थे

©Aashish Jha #WoPuraaneDin
aashishjha5239

Aashish Jha

New Creator