महफ़िल सजाई गई है शायरों की, तुम को ज़रूर आना ही होगा............... जब हाथों में जाम तुम्हारे होगा, कसम से नशे में सारा मयखाना होगा..... महफ़िल में जब महबूब का ज़िक्र होगा, हमको नाम तुम्हारा बताना होगा............ जब-जब हम पढ़ेंगे ग़ज़ल तुम्हें देखकर, जान तुमको तब-तब मुस्कुराना होगा....... ©Poet Maddy महफ़िल सजाई गई है शायरों की, तुम को ज़रूर आना ही होगा............... #Gathering#Poets#Peg#Swear#Intoxicated#Beloved#Mention#Name#Ghazal#Smile...........