मैं भी तो देखूं कैसे गुम होता है किसी में कोई बशर्ते तुम करने को ढेर सारी बातें लें आना अब के जो लौटो तो थोड़ी सौगातें ले आना तुम आना और पहली बरसाते ले आना तुम्हें वक्त हों या के शायद ना हो अब कभी वक्त के दायरे से आजाद मुलाकातें लें आना मैं भी तो देखूं कैसे गुम होता है किसी में कोई बशर्ते तुम करने को ढेर सारी बातें लें आना ग़म ये भी होगा के खत्म होगा सब एक दिन पर जेबों में भर के तुम नई शुरुआते लें आना अक्सर हार जाता हूं मैं सामने खड़ी जिंदगी से इल्तिज़ा है मुझे देने को मजबूत इरादे से आना तुमसे ना कोई फरमाइश है ना ही वादा कोई "परी" बस सिर्फ तुम्हारे ही साथ बनें ऐसी यादें लें आना #NojotoQuote 😔