सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का तो यही हाल है, सभी से बस एक सवाल है, एक साथ रहकर भी परिवार में कोई गमगीन तो कोई खुशहाल हैं। सृष्टिकर्ता ने इतनी खूबसूरत दुनिया बनाकर क्यों अधुरा छोड़ दिया, सभी प्राणियों में श्रेष्ठ इन्सानों के स्वभावों को स्वार्थ से जोड़ दिया। दहेज अभिशाप है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुन्दर पाठ पढ़ाते हैं, तो भ्रूणहत्या क्यों और दहेज को दिल से क्यों निकाल नहीं पाते हैं। जब जन्म देने वाला, इन्सान को सिर्फ इन्सान के रूप में बनाया है, तो धर्म के ठेकेदारों ने इन्सानों को, धर्म का चोला क्यों पहनाया है। जब जिन्दगी को बेवफा और मौत को लोग अंतिम सत्य मानते हैं, तो फिर क्यों लोग जिन्दगी में वास्तविकता को नहीं पहचानते हैं। #eksawal #keywordsofvidi #ervaisnavi_dixit #collabwithme #7dayz7quotes #7days Rules vahi rahege jo pehle the. Notice.. Mere pyare bhai behno..... (1) keywordsofvidi ke dwara jo competition shuru kiya gaya tha wo 30th of June ko end kiya ja rha hai ap logo k pas aj milakar 7 days hai. (2) in 7 days maximum participation dene ki koshish kare.