Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो....... तुम जब बोलती हो तो यूँ लगता है जैसे को

सुनो.......
तुम जब बोलती हो तो यूँ लगता है जैसे कोई मादा परिंदा अपने बच्चों को हौले हौले पुकार रही है, जैसे बुलबुल ने कोई गीत छेड़ा है, जैसे किसी दुपट्टे के आंचल में लगी मोतियों ने आपस में गले मिलकर गुफ्तगू का आग़ाज़ किया है । तुम जब बोलती हो तो यूँ लगता है जैसे बहती हुई गंगा ने जमना से चुहलबाज़ी कर रही है, जैसे जल तरंग बज रहे हैं । तुम जब बोलती हो तो यूँ लगता है जैसे पंडित रवि शंकर के सितार से स्वर लहरियाँ निकल रही हैं ।

©Daniyal
  #Feeling💞 #loveforever❤️ #Izhaar–e–mohabbat 
#meri_ashiqi_tumse_hi Bh@Wn@ Sh@Rm@  Faiz Siddiqui Anshu writer  SHAYAR (RK) rasmi
daniyal4806

Daniyal

New Creator

Feeling💞 loveforever❤️ Izhaar–e–mohabbat #meri_ashiqi_tumse_hi @Bh@Wn@ Sh@Rm@ Faiz Siddiqui @Anshu writer @SHAYAR (RK) @rasmi #Life

285 Views