Nojoto: Largest Storytelling Platform

भाई भाई का दुश्मन है, धरम पे लड़ते लोग यहाँ दर्द मे

भाई भाई का दुश्मन है, धरम पे लड़ते लोग यहाँ
दर्द में रोता आशिक़ है, ईमान बेचते कुछ गद्दार यहाँ
अपने सवालों के भोग है, स्वार्थ में जकड़ा लोभ यहाँ
दूसरों से जलता प्रतिशोध है, भीड़ में अकेला इंसान यहाँ

यारों तुम्हें अपनी पड़ी है, जब है आफ़त बड़ी यहाँ
कोरोना दर पे खड़ी है, विषाणु से जंग छिड़ी यहाँ
हाथ धोना बात बड़ी है, है परीक्षा की घड़ी यहाँ
भीडमें जाना जरूरी थोड़ी है, जन जागरण जादुई छड़ी यहाँ

~अनजान~ 'राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह' के उपलक्ष्य में कुछ पंक्तियाँ। आज कोरोना से सुरक्षा करना बड़ी चुनौती है। सब को सुरक्षित रहना और जनजागरण करना सब का कर्तव्य है।

~अनजान~

#National_Safety_Day #covid19 #besafe #stayunited #brotherlyhood #unity
भाई भाई का दुश्मन है, धरम पे लड़ते लोग यहाँ
दर्द में रोता आशिक़ है, ईमान बेचते कुछ गद्दार यहाँ
अपने सवालों के भोग है, स्वार्थ में जकड़ा लोभ यहाँ
दूसरों से जलता प्रतिशोध है, भीड़ में अकेला इंसान यहाँ

यारों तुम्हें अपनी पड़ी है, जब है आफ़त बड़ी यहाँ
कोरोना दर पे खड़ी है, विषाणु से जंग छिड़ी यहाँ
हाथ धोना बात बड़ी है, है परीक्षा की घड़ी यहाँ
भीडमें जाना जरूरी थोड़ी है, जन जागरण जादुई छड़ी यहाँ

~अनजान~ 'राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह' के उपलक्ष्य में कुछ पंक्तियाँ। आज कोरोना से सुरक्षा करना बड़ी चुनौती है। सब को सुरक्षित रहना और जनजागरण करना सब का कर्तव्य है।

~अनजान~

#National_Safety_Day #covid19 #besafe #stayunited #brotherlyhood #unity