Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो हम पर इतनी, मोहब्बत लुटाने लगे है । के वक्त देक

वो हम पर इतनी,
मोहब्बत लुटाने लगे है ।
के वक्त देकर,
वक्त पर आने लगे है । 
हमें नहीं पता की उनके
दिलों दिमाग में क्या चलता है ।
हां ये बात और है की
वो अपनी मर्जी से,
हमें चलाने लगे है ।।
वो  हम पर इतनी,
मोहब्बत लुटाने लगे है ।।

हमारे दिन मयस्सर उनके नाम से,
उनके नाम से खत्म, रात होती है ।।
उनसे ही सब बातें शुरू,
उनपे ही खत्म सब बात होती है ।।
हम हो कर भी तन्हा,
तन्हा हो नहीं पाते।
वो बन कर परछाई,
साथ कदम बढ़ाने लगे है ।।
वो हम पर इतनी,
मोहब्बत लुटाने लगे है ।।
के वक्त देकर,
वक्त पर आने लगे है ।।
 #yourquote #yourquotebaba  #yourquotehindi #yourquoteshayari
वो हम पर इतनी,
मोहब्बत लुटाने लगे है ।
के वक्त देकर,
वक्त पर आने लगे है । 
हमें नहीं पता की उनके
दिलों दिमाग में क्या चलता है ।
हां ये बात और है की
वो अपनी मर्जी से,
हमें चलाने लगे है ।।
वो  हम पर इतनी,
मोहब्बत लुटाने लगे है ।।

हमारे दिन मयस्सर उनके नाम से,
उनके नाम से खत्म, रात होती है ।।
उनसे ही सब बातें शुरू,
उनपे ही खत्म सब बात होती है ।।
हम हो कर भी तन्हा,
तन्हा हो नहीं पाते।
वो बन कर परछाई,
साथ कदम बढ़ाने लगे है ।।
वो हम पर इतनी,
मोहब्बत लुटाने लगे है ।।
के वक्त देकर,
वक्त पर आने लगे है ।।
 #yourquote #yourquotebaba  #yourquotehindi #yourquoteshayari
mayaankmodi8473

Mayaank Modi

New Creator