Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब हम छोटे से होते हैं.खेलने के लिए हमें हमेशा अपन

जब हम छोटे से होते हैं.खेलने के लिए हमें हमेशा अपनी उम्र के किसी दोस्त की जरुरत होती हैं. कॉलोनी में हमें कई तरह के मित्र मिलते हैं पर उन में भी कुछ हमें खास लगने लगते हैं, जिसके साथ हमें खेलना अच्छा लगता हैं. जिससे हम अपने खिलोने शेयर कर सकते हैं, जिसे हमेशा हम अपने साथ देखना चाहते हैं. ये वो मित्रता हैं जिसका पहला और आखरी मतलब हैं खेल. बस इस उम्र की मित्रता में मनुष्य को खेलना ही सबसे अधिक प्रिय और महत्वपूर्ण काम लगता हैं और उनके इस कार्य में जो उनके सबसे अच्छे सहभागी हैं वे उसके खास मित्र बन जाते हैं.

©chiman kharadi
  #best_friends ❤️👬💫⭐✨⚡✨

#best_friends ❤️👬💫⭐✨⚡✨ #ज़िन्दगी

321 Views