"तुम ठहर गए होते तो ऐसा ना होता," तुम ठहर गए होते तो ऐसा ना होता, मेरा दिल तेरी यादों को लेकर तन्हाई में ना रोता ।। जी रहा हूं मर मर कर मैं, तू होती पास मेरे तो, मेरी जिंदगी में कोई गम ना होता।। खिलखिलाती हुई होती हर सुबहो मेरी और तेरी बाहों में,मैं चैन से सोता।। सुरज की कलम✒ से #mylove #teraintzar #terajunun #mohobbat #newwayoflife #pyar #loveatfirstside