विपरीत दिशा मुश्किल परिस्थितियों में करना था चिंतन.., पर चिंता कर विपरित दिशा में चले गए..! जिंदगी को खुलकर जीना था आनंद से.., पर विपरित दिशा जाकर जिंदगी को समझने में समय गवाते गए। जिंदगी देती रही हर रोज "आज" में जिंदगी जीने का मौका.., और हम "आज" में बीते हुए कल को याद कर अपने "आज" को बर्बाद कर दिए..! कल क्या होना है ये पता नही फिर भी हम "आज" में आने वाले कल कि चिंता कर-करके चिंता की विपरित दिशा चिता पर लेट गए। और एक बार चिता पर लेटने के बाद हम जिंदगी भर के लिए जिंदगी की विपरित दिशा मृत्यु को हासिल हो गए। ©RadhakrishnPriya Deepika #जिंदगी #विपरित #दिशा #मृत्यु #WForWriters #Nojoto #nojotothought #Life #Death