प्यार का तोहफ़ा दिया था तुमने उस दिन हाथों में हाथ थाम बढ़े थे संग जिस दिन चहकी थी मैं प्रेम में कोयल-सी उस क्षण जैसे चटकी हो गुलाब की कली उस पल सावन के मेघों से झरे थे ख़ुशी के अश्रु तब नाची थी प्रेम-बूँदों में भीग मयूर-सी मैं तब मन-बावला मैं भी बावली-सी झूमी थी तब तेरी बांहों के घेरे में गर्व से फूली थी मैं तब प्यार का तोहफ़ा दिया था तुमने उस दिन तुझमें ही खोयी हूँ मैं उस दिन से अब तक Muनेश...Meरी✍️🌹 प्यार का तोहफ़ा दिल होता है। #प्यारकातोहफ़ा #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi