Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी फिर से साथ में होंगे य

जब भी फिर से साथ में होंगे
                      यारो सबसे पहले गले लगेंगे
रात जागकर सभायें लगेंगी
                      कुछ गहरी गहरी बातें होंगी
काॅलेज समय पर फिर सोयेंगे
                        पढ़ाई के नाम पर फिर रोयेंगे
किसी सफर में फिर निकलेंगे
                   एक Bike, पर तीन चढ़ेंगे
नहीं होगें कोई रोकने वाले
                                जो रोके ,तो हम है Medical वाले
कुछ दूरी पर नज़रें फिसलेगी
                                बगल से जब कलियाँ  निकलेगी
वो वक्त बड़ा ही सुहाना होगा
                           जब साथ में यार पुराना होगा
टपरी पर फिर से झूमेंगे
                        सांवली को लब जब चूमेंगे
जब समय के कांटे फूल बनेंगे
                         हम भी गमों को भूल मिलेंगे
बाकी बातें फिर कभी करेंगे
                     साथ में जब सभी रहेंगे
                                              love you Dosto .......... 
   
                                         Rajkumar_ #120#love#mr_ magical talks#love poetry#Nojotolove#Dosti#Lovepoetry
जब भी फिर से साथ में होंगे
                      यारो सबसे पहले गले लगेंगे
रात जागकर सभायें लगेंगी
                      कुछ गहरी गहरी बातें होंगी
काॅलेज समय पर फिर सोयेंगे
                        पढ़ाई के नाम पर फिर रोयेंगे
किसी सफर में फिर निकलेंगे
                   एक Bike, पर तीन चढ़ेंगे
नहीं होगें कोई रोकने वाले
                                जो रोके ,तो हम है Medical वाले
कुछ दूरी पर नज़रें फिसलेगी
                                बगल से जब कलियाँ  निकलेगी
वो वक्त बड़ा ही सुहाना होगा
                           जब साथ में यार पुराना होगा
टपरी पर फिर से झूमेंगे
                        सांवली को लब जब चूमेंगे
जब समय के कांटे फूल बनेंगे
                         हम भी गमों को भूल मिलेंगे
बाकी बातें फिर कभी करेंगे
                     साथ में जब सभी रहेंगे
                                              love you Dosto .......... 
   
                                         Rajkumar_ #120#love#mr_ magical talks#love poetry#Nojotolove#Dosti#Lovepoetry