बार–हा तुझे पुकारे मेरा प्यार शिकवा तो करो तुम पर लौट कर तो आओ एक बार — % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "बार-हा" "baar-haa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बार-बार, अक़्सर एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है many times, often. अब तक आप अपनी रचनाओं में बार-बार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द बार-हा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ज़मीन बार-हा बदली ज़माँ नहीं बदला इसी लिए तो ये मेरा जहाँ नहीं बदला